Amazing facts in hindi
1. 55% लोग “उबासी” शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं.
2. जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनके बाल जल्द ही grey रंग के होते चले जाते हैं.
3. Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज हैं How To Kiss.
4. लड़कियों को वो लड़के बिल्कुल पसंद नही जो दूसरो की चुगली करते हैं.
5. कभी-कभी Morning Sex, रात में किए गए सेक्स से बेहतर होता हैं.
6. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है। यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.
7. दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिये फायदेमंद होता है। इससे आप रचनात्मक बनते हैं.
8. गुदगुदी प्राचीन चीन में प्रताड़ित करने का एक तरीका था क्योंकि इसके कोई निशान नहीं छूटते.
9. अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं.
10. रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता हैं
11. दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था. वो भी लकड़ी से.12. Guinness Book of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.
13. सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
14. भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं. (till 2015)
15. 52,000 टन सोना अभी भी जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं
Thank You
(Mahant_Naik)
No comments:
Post a Comment